राजिम कुंभ कल्प में वैष्णव नागाओं ने की निशान पूजा
रायपुर राजिम कुंभ कल्प-2024 के 12वें दिन संत समागम स्थल में वैष्णव नागाओं ने अपनी पंथ परंपरा के अनुसार महंत नरेंद्र दास जी महाराज महासचिव श्री अखिल भारतीय मंच रामानंदी अखाड़ा के नेतृत्व में निशान पूजा कर अपनी परम्परा का निर्वहन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत देश में कुल तेरह अखाड़े है जिसमें तीन अखाड़े वैष्णव संप्रदाय के है, ये तीनो अखाड़ो ने राजिम कुंभ में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें श्रीपंच निमोर्ही अखाड़ा, श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़ा, श्रीपंच निवार्णी अनी अखाड़़ा के महंत नागा शामिल है। गौरतलब है
Read More