नगरवासियों ने जिस लोहा डोंगरी को निखारा, उसे शराबियों की लगी नजर… बीयर-शराब की खाली बोतलों के साथ स्नैक्स के रैपर से पटा पार्क…
इंपेक्ट डेस्क. बीजापुर। सालभर पहले नगर स्थित लोहा डोंगरी को प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के अलावा नगरवासियों ने कंधे से कंधा मिलाकर श्रमदान के जरिए पार्क के रूप में संवारने का बीड़ा उठाया था, अब उसी लोहा डोंगरी की सूरत बिगड़ती जा रही है। लोहा डोंगरी अब शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। पार्क में जगह-जगह बीयर-अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई है। शराबियों की यह हरकत शाम ढलने के बाद शुरू हो जाती है। शराब की खाली बोतलों के अलावा लोहा डोंगरी स्नैक्स, कोल्डड्रींक्स की खाली प्लास्टिक बोतलों से
Read More