करसा बीजापुर,त्रिस्तरीय वॉलीबाल प्रतियागिता का समापन
बीजापुर, 06 दिसम्बर . जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम बीजापुर में किया गया । प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया । सभी मैच नॉक आउट पद्धति से खेले गए । फाइनल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स अकादमी बीजापुर की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए DRG बीजापुर की टीम को कड़ी टक्कर देते हुए विजेता बनी, उप विजेता डी आर जी बीजापुर और तीसरे स्थान पर छसबल 15वी वाहिनी धनोरा की टीम रही । विजेता टीम को 25000/-, ट्रैक सूट एवं शील्ड, उपविजेता टीम को 15000/- रुपए, ट्रैकसूट और
Read More