CG : BALCO ने पहली बार 4 ट्रांसजेंडर को दी नौकरी… छत्तीसगढ़ देश के गिने–चुने राज्यों में शामिल, जहां थर्ड जेंडर नागरिक अपने करियर की शुरुआत करेंगे…
इंपैक्ट डेस्क. कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से अच्छी खबर है. यहां चार ट्रांसजेंडर को भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) में रोजगार मिला है. दरअसल, ट्रांसजेंडर की पृष्ठभूमि, समुदाय की सामाजिक स्थिति, मनोवैज्ञानिक समस्याएं एवं समाधान विषय पर बालको लर्निंग सेंटर में कार्यशाला आयोजित की गई थी. इसमें BALCO के सीईओ-डायरेक्टर अभिजीत पति ने ट्रांसजेंडर को जॉइनिंग किट सौंपी. गौरतलब है कि BALCO छत्तीसगढ़ राज्य का पहला तथा देश के उन गिने-चुने औद्योगिक संगठनों में शामिल हो गया है जहां थर्ड जेंडर नागरिक अपने करियर की शुरुआत करेंगे. ये नागरिक एम.एस.
Read More