पटना पायरेट्स को दबंग दिल्ली केसी ने 1 अंक से दी मात
मुंबई. कप्तान आशू मलिक (10 अंक) की अगुवाई में दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन में पिछले पांच मैचों से अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए मुंबई लेग के पहले मैच में तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को 1 अंक से हरा दिया। दबंग दिल्ली की टीम ने एनएससीआई मुंबई में खेले गए अपने 10वें मैच में पटना को 38-37 से हराकर इस सीजन की अपनी छठी जीत दर्ज कर ली। दबंग दिल्ली के लिए कप्तान आशू मलिक के सुपर-10 के अलावा मनजीत और
Read More