कैफे ब्लास्ट के बाद CM सिद्धारमैया को धमकी, 20 करोड़ दो नहीं तो पूरे कर्नाटक में धुंआ-धुंआ
बेंगलूरू कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कई सीनियर मंत्रियों को धमकी भरा मेल आया है। खबर के मुताबिक, ये धमकियां खासतौर से सीएम सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर सहित प्रमुख हस्तियों को भेजी गईं। मेल आईडी Shahidkhan10786@protonmail.com. से ये धमकी आई है। मेल में लिखा है, ‘मूवी का ट्रेलर कैसा लगा? अगर हमें 2.5 मिलियन डॉलर (207,236,778 रुपये) नहीं मिले तो पूरे कर्नाटक के बसों, ट्रेनों, मंदिरों, होटलों और सार्वजनिक जगहों में बड़े विस्फोट करेंगे।’ दरअसल, कुछ दिनों पहले ही बेंगलुरु में रामेश्वर कैफे
Read More