Teachers day special : अंधियारे गाँवो में शिक्षकों की मेहनत से आलोकित हो रहा बच्चों का कल… एक दिन ना पहुँच पाए तो स्कूल में आ जाती है तालाबन्दी की नौबत… इस चिंता में रोज चलते हैं मीलों पैदल…
P. रंजन दास. बीजापुर. बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिले इसलिए पिछले कई सालों से भैरमगढ़ ब्लाक के सबसे सुदूर आदवाड़ा, जारा मोंगिया और इदेर के तीन शिक्षक मीलों पैदल चलकर स्कूल पहुँचते है और बच्चों में शिक्षा की अलख जगाते है। इन शिक्षकों के नाम क्रमशः मिथिलेश जोयल, सुरेश राजपूत और मैतुराम नाग है, जो पिछले कई सालों से शिक्षक होने का फर्ज पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं।मिथिलेश जोयल स्कूल पहुँचने करीब 3 किलोमीटर, सुरेश 6 किलोमीटर तो वही मैतुराम 8 किलोमीटर पैदल चलते है।भैरमगढ़ ब्लाक उक्त तीनों
Read More