छत्तीसगढ़ मानस संगठन की वार्षिक पत्रिका श्रीराम -सेतु’ के प्रथम अंक का विमोचन…
इम्पैक्ट डेस्क. 16 जून 2022 दिन गुरुवार को बेमेतरा जिला के साजा विकासखंड के थानखम्हरिया से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माँ चंडी मन्दिर प्रांगण करमु में छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी कृषि मंत्री माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी ने छत्तीसगढ़ मानस संगठन की प्रथम वार्षिक पत्रिका *श्रीराम -सेतु* का विमोचन किया। माननीय मंत्री जी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपूत जी से अलग से चर्चा की और लगातार मिलते रहने को कहा साथ ही सभी मांगों को उचित और अति आवश्यक बताया तथा इन्हें पूर्ण करने का आश्वासन भी दिए।
Read More