जूही चावला ने खोले पति के राज
मुंबई जूही चावला इस हफ्ते डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में नजर आएंगी। शो के प्रोमो में जूही ने अपनी जिंदगी के पुराने खूबसूरत लम्हों को याद किया। जूही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की। इस बार ‘झलक दिखला जा’ में जश्न-ए-जूही होने वाला है। जूही बतौर स्पेशल गेस्ट शो में नजर आएंगी। मेकर्स ने हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में कोरियोग्राफर आकाश और अद्रिजा एक थीम बेस्ड डांस करते दिख रहे हैं। थीम में जहां आकाश कागज
Read More