सरकारी स्कूल में दलित छात्राओं के दाल परोसने पर कुक ने खाना फिंकवाया… पुलिस ने किया गिरफ्तार…
इम्पैक्ट डेस्क. उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में दलित छात्राओं के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। इस स्कूल में दलित छात्राओं के दाल परोसने पर रसोइये ने खाना फिंकवा दिया। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी कुक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला गोगुंदा ब्लॉक के भरोड़ी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। पुलिस के मुताबिक गोगुंदा के भारोड़ी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा डिम्पल मेघवाल (13) और नीमा मेघवाल (14) ने स्कूल के कुक लालूराम गुर्जर
Read More