तर्रेम—सिलगेर में मुठभेड़… पखवाड़े भर से हिड़मा समेत बड़े कमांडर की मौजूदगी की सूचना पर निकली टीम पर राकेट से हमला… कई जवान शहीद… माओवादियों के मारे जाने की सूचना…
बीजापुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के सरहद में आज माओवादी मोर्चे पर सर्चिंग में निकली फोर्स और माओवादियों के बीच में एक बड़ी मुठभेड़ हुई है। इसमें अब तक 5 जवानों के शहीद व 30 से ज्यादा घायल होने की खबर है। अपुष्ट सूचना के मुताबिक यह आंकड़ा और भी बढने का अंदेशा है। घटना स्थल बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शनिवार सुबह से ही शुरू हुई। जिले के तर्रेम थाना
Read More