Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

रीवा में फ्लाईओवर से गिरा युवक, हुई मौत

रीवा

सोमवार सुबह शहर के सिरमौर चौराहा स्थित फ्लाइओवर पर सड़क हादसा हो गया। बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार की टक्कर के बाद युवक ओवरब्रिज से उछलकर नीचे गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक सवार सगे भाई हैं। करहिया सब्जी मंडी में सब्जी का व्यापार करते हैं। मृतक का नाम अमृतलाल जायसवाल (28) है। घायल का नाम प्रदीप जायसवाल (25) है। दोनों शहर के समान थाना के बेलौहा मोहल्ले में रहते हैं। मूल रूप से नईगढ़ी के रहने वाले हैं। फिलहाल मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

 

error: Content is protected !!