Madhya Pradesh

सुचिता के साथ संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाएं कार्यकर्ता-शिवप्रकाश जी

भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक को संबोधित किया
————————————————
-सामाजिक समरसता व नागरिक कर्तव्यों के साथ राष्ट्र निर्माण का कार्य करें कार्यकर्ता
-सुचिता के साथ संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाएं कार्यकर्ता
-शिवप्रकाश जी
-विकास का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता
-प्रदेश के हर जिले में विकास समितियों का गठन होगा, सुझावों पर सरकार अमल करेगी
-डॉ. मोहन यादव
-6 अप्रैल को प्रदेश के 65 हजार 14 बूथों पर सम्मेलन आयोजित कर मनाएंगे स्थापना दिवस
-भाजपा का हर कार्यकर्ता तीन दिन तक गांव चलो-बस्ती चलो अभियान के तहत सेवा कार्य करेंगे
-विष्णुदत्त शर्मा
-प्रधानमंत्री जी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं, आप भी पार्टी कार्यों को शिखर तक पहुंचाएं
-कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़, जनसेवा के साथ पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाएं
-डॉ. महेन्द्र सिंह
-श्रद्वेय अटलजी की स्मृतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें कार्यकर्ता
-संगठन की समितियों में महिलाओं की भागदारी बढ़ाएं
-हितानंद जी

भोपाल

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक को संबोधित किया। पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सामाजिक समरसता व नागरिक कर्तव्यों के साथ राष्ट्र निर्माण का कार्य करें। पार्टी कार्यकर्ता सुचिता के साथ संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाएं और पार्टी गतिविधियों को संपन्न करें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने विकास की कई योजनाएं चलाई हैं, जिन्हें पार्टी कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। प्रदेश के हर जिलों में विकास समितियों का गठन किया जाएगा और समितियों के पास आये सुझावों पर सरकार अमल करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को प्रदेश के सभी 65 हजार 14 बूथों पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगी। 7 से 12 अप्रैल तक गांव चलो बस्ती चलो अभियान में कार्यकर्ता तीन दिन तक प्रतिदिन आठ घंटे गांव व बस्ती में सेवा कार्यों में सहभागिता करेंगे। 14 अप्रैल को प्रदेशभर में डॉ. अंबेडकर जी की जयंती मनाई जाएगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अपने कार्यों से दुनियाभर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चांद पर तिरंगा फहराया। आप सभी पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ की हड्डी इसलिए जनता की सेवा के साथ पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाएं। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने कहा कि पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का शताब्दी वर्ष समारोह मना रही है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अटलजी के पत्र, फोटो आदि का संग्रह करें और स्मृतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनें और मंडल समितियों में महिलाओं की भागदारी बढ़ाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दें।

भाजपा कार्यकर्ता अच्छे कार्यों के लिए समाज में जागरूकता लाने का कार्य करें- शिवप्रकाश जी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के साथ समाज को सशक्त बनाकर उसे आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। आप सभी भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ देश और समाज की सेवा का कार्य कर रहे हैं। समाज के सामने कभी-कभी ऐसे विषय आ जाते हैं, जिसको लेकर समाज में कुछ लोग भ्रम उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं। चूंकि आप सभी भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम का भाव लेकर कार्य कर रहे हैं, इसलिए आप सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि समाज को सही दिशा दें। इसके लिए आप सभी को समय-समय पर अलग-अलग विषयों को लेकर जागरूकता लाने का कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन का बिल हो या वक्फ का विधेयक, यह सभी जनता के और समाज के हितों को देखते हुए ही लाए जा रहे हैं। कार्यकर्ता बैठकों में अपने आसपास, मोहल्ले, समाज और देश के मुद्दों पर चर्चा करें और जनता को भी वास्तविकता से अवगत कराएं, ताकि देश और समाज को तोड़ने वाले अपने मंसूबों में सफल न होने पाएं। आप सभी पार्टी कार्यकर्ता संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए अपने जिले, संभाग व प्रदेश के पार्टी संगठन को देश के एक आदर्श संगठन के रूप में प्रस्तुत करने का कार्य करें।

पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं -डॉ. मोहन यादव
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रतिभागियों को विक्रम संवत 2082 की शुभकामनाएं दीं और संवत्सर की गणना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे सभी पर्व व्रत-उपासना के लिए होते हैं, जबकि सभी त्योहार खुशियां मनाने के लिए होते हैं। बीते 20 सालों में भाजपा की सरकारों ने महाराज विक्रमादित्य की स्मृतियों को संजोने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर जो भी अच्छे कार्यक्रम हों, उनमें पुलिस बैंड की सेवाएं लें। प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जिले में विकास समितियों के गठन का निर्णय लिया है, जो विकास को लेकर अपने सुझाव और अनुशंसा देंगी। प्रदेश सरकार ने 30 मार्च से अगले तीन महीनों के लिए जल गंगा संरक्षण अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों की सफाई, उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अलावा वाटर रिचार्ज के काम भी किए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में भाग लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास की अनेक योजनाएं लागू की हैं, पार्टी कार्यकर्ता विकास के इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।

प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मध्यप्रदेश देगा अहम योगदान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश जब 1956 में बना था तब गेंहूं की खरीदी 96 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होती थी। उसके बाद 55 सालों तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन गेहूं की कीमत में सिर्फ 500 रुपये की वृद्धि हुई। वर्ष 2003 के बाद के 20 सालों में भाजपा की सरकार ने गेहूं की कीमत में 2000 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। कांग्रेस के जमाने में प्रति व्यक्ति आय 11,000 रुपये हुआ करती थी, जिसे भाजपा की सरकार ने 1,52,000 रुपये तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति में योगदान के लिए मध्यप्रदेश ने भी अपना लक्ष्य तय किया है और हम उस समय तक प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 22,50,000 रुपये तक पहुंचा देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गेहूं की तरह दूध उत्पादन पर भी बोनस दे रही है। गौशालाओं में प्रति गौवंश सरकारी अनुदान 20 से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है तथा जो व्यक्ति 10 से अधिक गाय पालेगा, उसे सरकारी अनुदान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

भाजपा 6 अप्रैल को हर बूथ पर स्थापना दिवस मनाएगी-विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को प्रदेश के सभी 65 हजार 14 बूथों पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसी दिन पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में झंडा लगाएंगे। कार्यक्रमों में मिष्ठान वितरण कर स्थापना दिवस का उत्सव बनाया जाएगा। 7 से 12 अप्रैल तक गांव चलो, बस्ती चलो अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी कार्यकर्ता तीन दिन तक प्रतिदिन आठ घंटे गांव व बस्ती में सेवा कार्यों में सहभागिता करेंगे। 8 और 9 अप्रैल को सभी मंडल स्तर पर पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी का इतिहास, विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाएं को बताया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आह्वान किया था कि देश की राजनीति से परिवारवाद और जातिवाद समाप्त करने एक लाख ऐसे प्रोफेशनल्स राजनीति में आए, जिनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड न हो। इसके लिए मध्यप्रदेश में ‘‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’’ अभियान चलाया गया, जिसके तहत तीन हजार प्रोफेशनल्स और इंटेलेक्चुअल्स भाजपा से जुड़े। अभी 29 और 30 मार्च को भोपाल में उन तीन हजार में से शार्ट लिस्ट कर 125 इंटेलेक्चुअल्स का दो दिवसीय बूट कैंप आयोजित किया गया। उसका एक व्यापक प्रभाव हुआ है उनमें से 25 लोगों का पहला बैच दो अप्रैल को लोकसभा की कार्यवाही देखेगा और लोकसभा अध्यक्ष जी से उनका इंटरेक्शन होगा। आने वाले सत्रों में सभी को संसद की कार्यवाही देखने का अवसर मिलेगा। यह तीन हजार प्रोफेशनल्स और इंटेलेक्चुअल्स अपनी-अपनी विधा के विद्वान हैं। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत बनाने के लिए नीतियां बनाने में अपना योगदान देना चाहते हैं। ऐसे इंटेलेक्चुअल्स को जिलों में जोड़कर भी पार्टी संगठन को और मजबूती प्रदान की जा सकती है।

14 अप्रैल को प्रदेश भर में संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर मनाई जाएगी बाबा साहब की जयंती
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी 14 अप्रैल को भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में बाबा साहब की मूर्तियों पर माल्यार्पण, मिष्ठान वितरण कर जयंती मनाई जाएगी। साथ ही पार्टी कार्यकर्ता प्रदेशभर में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूलों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ परिसर की सफाई, सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव का सेवा कार्य किया जाएगा। 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच समाज के विभिन्न वर्गों के नेताओं के साथ जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी में बाबा साहब के जीवन के विभिन्न पड़ावों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जनता में जागरूकता लाने का कार्य करें। नगरीय निकाय और स्थानीय निकाय वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर प्रस्ताव पारित कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता समाज के लोगों से भी ‘‘वन नेशन वन इलेक्शन’’ को लेकर ओपीनियन लेने का कार्य करेंगे।

प्रधानमंत्री जी के सपनों का भारत बनाने के लिए कार्य करें कार्यकर्ता – डॉ. महेन्द्र सिंह
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर कार्य कर रहे हैं। आप सभी पार्टी कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए कार्य करें। भारत की संस्कृति, सभ्यता, विचार और व्यवहार अपने आप में बहुत अद्भुत है। हम लोगों का सौभाग्य है कि भारत की धरती पर जन्म मिला है। आप सभी कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं। प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यों और नीतियों से विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उपलब्धियां ऐसी की चांद में तिरंगा फहरा दिया। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मिल रही उपलब्धियों को जनता तक बताएं और पार्टी संगठन के कार्यों को सफलता पूर्वक संपन्न कराएं।

भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विकसित भारत बनाने के लिए सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं, इसीलिए आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स अभियान शुरू किया गया। बड़ी खुशी की बात है कि इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश में तीन हजार प्रोफेशनल्स, इंटेलेक्चुअल्स पार्टी से जुड़े हैं और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने के लिए फ्यूचर की भाजपा बनने जुड़े हैं। ऐसे लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों का भारत बनाने में बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कलियुग चल रहा है, कोई यह पूछता है या जानना चाहता है कि बाकी तीन युग, सतयुग, द्वापर और त्रेता कैसे रहे होंगे तो उन्हें बताएं कि प्रयागराज महाकुंभ में जो पुण्यलाभ करने पहुंचे हैं उन्होंने देखा है कि हमारा अतीत कितना गौरवशाली, वैभवशाली और आदर्श रहा है।

प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की सहभागिता बढ़ी है-हितानंद जी
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने कहा कि बीते महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की सहभागिता बढ़ी है और जिलों में बहुत अच्छा काम हुआ है। कार्यकर्ता और सहभागिता बढ़ाएं तथा कार्यक्रम की रियल टाइम रिपोर्टिंग भी करें। उन्होंने कहा पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का शताब्दी वर्ष समारोह मना रही है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अटलजी के पत्र, फोटो आदि का संग्रह करें। उनके साथ काम कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ता नए कार्यकर्ताओं को संस्मरण सुनाएं। इसके अलावा स्व. अटलजी की स्मृति में कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं। आजीवन सहयोग निधि का शेष काम शीघ्र निपटायें। मंडल समितयों का गठन शीघ्र करें और इनमें महिलाओं को शामिल करें।

महामंत्री के पदों पर महिलाओं की 30 प्रतिशत नियुक्ति सुनिश्चित करें। सक्रिय सदस्यता अभियान की शेष डाटा एंट्री शीघ्र पूरी करें। आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है, जिसे मनाने के लिए विशेष तैयारियां की जाएं। कार्यकर्ता अपने निवास और पार्टी कार्यालय पर पार्टी का ध्वज फहराएं। कार्यालय की सजावट कर रंगोली सजाएं तथा मिठाई बांटें। सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग बीजेपी4विकसित भारत के साथ पोस्ट करना है। 6 एवं 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर नए प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन आयोजित करें। इसके बाद 8-9 अप्रैल को मंडल या विधानसभा स्तर पर ऐसे ही सम्मेलन आयोजित किए जाएं। इन सम्मेलनों के लिए तीन वक्ताओं का चुनाव किया जाए।

पार्टी के अभियानों में सहभागिता कर उन्हें सफल बनाने का कार्य करें
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने कहा कि 7 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच मंडल अध्यक्ष के स्तर से ऊपर के सभी भाजपा पदाधिकारी, जन प्रतिनिधियों को “गाँव/बस्ती चलो अभियान“ में भाग लेना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरे दिन (कम से कम 8 घंटे) के लिए, गाँव या मोहल्ला या सेवा बस्ती का दौरा करना है। अभियान के दौरान उन्हें मंदिर, अस्पताल या स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान चलाना है। विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत करना है। आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत कार्यालय का दौरा करना है। जल संरचनाओं की सफाई में सहभागिता करना है। कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के झंडे लेकर सभी गलियों में यात्रा निकालना है। संध्या के समय ग्रामीणों या निवासियों की चौपाल का आयोजन अनिवार्य रूप से करना है तथा अलग-अलग समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के घर जाना है। वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना है।

उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व 13 अप्रैल को उनकी प्रतिमाओं की सफाई करना है तथा संध्या के समय दीपोत्सव मनाना है। 14 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करना है तथा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करना है। आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूलों में परिसर की सफाई, सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव किया जाए। 15 से 25 अप्रैल के बीच समाज के विभिन्न वर्गों के नेताओं के साथ कम से कम 2 सत्रों की जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की जाए। इन संगोष्ठियों में कांग्रेस द्वारा किए गए बाबा साहब के अपमान और भाजपा द्वारा दिए जा रहे सम्मान पर चर्चा होगी। साथ ही, जिस तरह से कांग्रेस ने संविधान से खिलवाड़ किया तथा भाजपा ने संविधान के प्रति जो सम्मान प्रदर्शित किया है, उस पर भी चर्चा करना है। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री व सांसद सुकविता पाटीदार एवं आभार प्रदेश महामंत्री व विधायक हरिशंकर खटीक ने व्‍यक्‍त किया।