Saturday, January 24, 2026
news update
Health

आइब्रो को घना करने के लिए ये 5 राज़ होंगे कारगर

कोकोनट ऑयल

पतली आइब्रो को घना-काला करने के लिए आपको हर दिन कोकोनट ऑयल को लगाना चाहिए. इसको लगाकर कुछ ही दिनों में असर दिखने लगता है.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल बालों को शाइनी और घना बनाने में काफी मददगार साबित होता है. आप आइब्रोज में भी रात के समय लगा कर सो सकते हैं.

प्याज का रस

लड़कियां बालों को घना बनाने के लिए प्याज का रस जरूरी लगती हैं. आप भी इस रस को अपनी आइब्रोज में लगाकर इसको खूबसूरत बना सकते हैं.

कच्चा दूध

आइब्रो को घना और काला करने के लिए आपको कच्चा दूध का भी इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से चमकदार हो जाती है.

error: Content is protected !!