हर घर का डिजिटल पता उपलब्ध कराने का प्रोजेक्ट इसी माह शुरू
इंदौर
एमपी के इंदौर में नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2025-26 का 8236.98 करोड़ का बजट निगम मुयालय स्थित अटल सदन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पेश किया। कोई नया कर नहीं लगाया, लेकिन बीते वर्ष बढ़ाए गए कर को लागू किया जाएगा।
शादी समारोह या अन्य बड़े आयोजनों से निकलने वाले कचरे के लिए ऑन डिमांड कचरा कलेक्शन के लिए डिजिटली सेवा शुरू करेंगे, ऐसा करने वाला इंदौर देश का पहला शहर होगा। साथ ही हर घर का डिजिटल पता उपलब्ध कराने का प्रोजेक्ट इसी माह शुरू होगा।
मंत्री को देख रोक दिया बजट भाषण
महापौर भार्गव के सदन में बजट पेश करने के दौरान ही नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंच गए। विजयवर्गीय को देखकर सदन में बैठे पार्षद खड़े हो गए और कुछ देर के लिए बजट भाषण भी रुक गया।
विपक्ष ने घेरा, कहा- यह आंकड़ों का बजट
नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने बजट पर जुबानी हमला बोला और इसे आंकड़ों का बजट बताया। कहा कि नगर निगम में करोड़ों का फर्जी बिल घोटाला हुआ। इस सदन से शहर की जनता जानना चाहती है कि आखिर आपने फर्जीवाड़ा करने वालों के साथ क्या किया? जनता को सिर्फ कागजी और आंकड़ेबाजी का बजट पेश कर बहलाया नहीं जा सकता। मैंने एक हजार करोड़ का घोटाला कहा तो महापौर ने कहा कि मात्र 100 करोड़ का है।