नवपदस्थ कलेक्टर पहुँचे जिला पंचायत कार्यालय… कार्यालय का किया निरीक्षण…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
जिला पंचायत कार्यालय पहुँचे नवपदस्थ कलेक्टर विनित नंदनवार ने कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न योजनो के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली साथ ही कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिया।
बुधवार को नवपदस्थ कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर भी साथ मौजूद थे। कलेक्टर विनित नन्दनवार ने जिला पंचायत कार्यालय के विभिन्न कक्षों में पहुंचकर मनरेगा, आवास, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन आदि गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने स्थापना शाखा में अनुकम्पा नियुक्तियों से सम्बंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और प्रकरणों का निराकरण त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ’’नरवा गरवा घुरवा बाड़ी’’ के तहत संचालित कार्य एवं गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं के भुगतान की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्रों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री नन्दनवार ने जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के उचित प्रबंधन के माध्यम से कार्य की गति बढ़ाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही जिला कार्यालय परिसर में संचालित गढ़कलेवा भी पहुंचे और यहां उपलब्ध छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की जानकारी ली। उन्होंने गढ़कलेवा के विस्तार के संबंध में भी चर्चा की।