cricket

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली 6 टीमों के नाम हुए साफ, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की हार के साथ आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली 6 टीमों के नाम साफ हो गए हैं। बची दो टीमों का फैसला वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए होगा। न्यूजीलैंड इस मेगा टूर्नामेंट के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम बनी। मेजबान होने के चलते भारत को डायरेक्ट एंट्री मिली थी, जबकि अन्य 5 टीमों ने वुमेंस चैंपियनशिप के जरिए अपना-अपना टिकट हासिल किया। इन 5 टीमों में न्यूजीलैंड के अलावा गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल है।

वुमेंस चैंपियनशिप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बराबर अंक थे, मगर ज्यादा मैच जीतने के चलते कीवी टीम को डायरेक्ट क्वालिफिकेशन का टिकट दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने 39 पॉइंट्स के साथ वुमेंस चैंपियनशिप जीती है जबकि भारत 37 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड (32), दक्षिण अफ्रीका (25), श्रीलंका (22) और न्यूजीलैंड (21) अन्य टीमें हैं जिन्होंने वर्ल्ड के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई किया है।

बांग्लादेश (21), वेस्टइंडीज (18), पाकिस्तान (17) और आयरलैंड (8) को अब वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए स्कॉटलैंड और थाईलैंड के साथ वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलना होगा। वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली इन 6 में से सिर्फ दो टीमें ही आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएगी। वुमेंस चैंपियनशिप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बराबर 24 में से 18 मैच जीते, मगर उनका एक मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ टाई रहा और 5 मैच हारे जिस वजह से टीम इंडिया के खाते में कांगारुओं के मुकाबले 2 कम अंक रहे।