रायगढ़ पुलिस की कोविड के दौरान प्रभावी कार्य को गृहमंत्रालय ने डिजिटल ग्रंथ में किया प्रकाशित… एक दिन में जन सहयोग से 12.37 लाख मास्क वितरण का विश्वरिकार्ड…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। रायगढ़।
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एन्ड डी), गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने देश भर के विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं अन्य पुलिस संगठनों द्वारा कोविड के दौरान उल्लेखनीय कार्यों पर एक डिजिटल ग्रंथ- “पुलिस और सेवा: महामारी दौरान पुलिसिंग (पुलिस और सेवा: पुलिसिंग द पैंडेमिक)” प्रकाशित किया है।
इसमें छत्तीसगढ़ से रायगढ़ पुलिस के द्वारा कोविड के दौरान किए गए कार्यों- प्रभावी तरीके से कोविड गाइडलाइंस का पालन, एक दिन में जनसहयोग से विश्वरिकॉर्ड 12.37 लाख मॉस्क वितरण, पुलिस हेल्प डेस्क के माध्यम से जरूरतमंदो का राशन वितरण आदि का उल्लेख है।
Recently @BPRDIndia have published “Police aur Seva: Policing the Pandemic” which has mention of good works done by @RaigarhPolice of @CG_Police #Chhattisgarh. Pages 36-43 https://bprd.nic.in/WriteReadData/userfiles/file/202111181159265378354DigitalGranthPoliceAurSevaPolicingthePandemic.pdf