Monday, January 26, 2026
news update
RaipurState News

अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन लगातार कर रहा कार्रवाई, हटाए गए कब्जे

रायपुर

राजधानी रायपुर में अवैध कब्जे को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बेजा कब्जा की जमीन को हटाने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं अब ग्राम पिरदा और ग्राम काठाडीह में अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की गई है। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर राजधानी के आसपास के इलाकों में बेजा कब्जा और अतिक्रमण को हटाने का काम किया गया है।

रायपुर जिले के ग्राम पिरदा स्थित शासकीय भूमि जिसका खसरा नंबर 175 जिस पर पिरदा निवासी जितेंद्र कुर्रे और सुधु चेलक ने बेजा कब्जा कर आवागमन मार्ग को अवरोधित करने की शिकायत पहुंची थी। ग्राम काठाडीह में अतुल बिसेन ने 3 एकड़ जमीन बेजा कब्जा कर बाउंड्रीवाल निर्माण कराया था। इस दोनों मामले में बेदखली का आदेश जारी किया गया, जिसके बाद उन जमीनों को बेजा कब्जा से मुक्त कराने की कार्रवाई की गई।

error: Content is protected !!