सैनिक महिलाओं से अपने घूंघट उठाने के लिए कहा गया, क्योंकि कई यजीदी आईएस के प्रतिशोध से डरते हैं
सीरिया उत्तर-पूर्व सीरिया के अल-होल शरणार्थी शिविर में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने हाल ही में खोजबीन के दौरान आईएस (इस्लामिक स्टेट) से जुड़े हथियारों और सामान की खेप बरामद की। इस खोज में AK47, हैंड ग्रेनेड, और रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड जैसे हथियार और आईएस के झंडे व सिक्के शामिल हैं। इस बीच उनको आईएस के झंडे और उनके द्वारा उपयोग किए गए सिक्के भी मिले हैं। सैनिकों ने तंबू के अंदर और बाहर छानबीन की, जिससे शिविर में रहने वाले लोग चौंक गए और कुछ बच्चे रोने लगे। महिलाओं
Read More