केरल के मौलाना ने महिलाओं की कसरत पर आपत्ति जताई
तिरुवनंतपुरम केरल के एक प्रमुख मौलवी ने सार्वजनिक स्थानों पर पुरुषों और महिलाओं दोनों के साथ कसरत करने को लेकर आपत्ति जताई है। केरल जमीयत-उल-उलेगमा ऑफ एपी सुन्नी के महासचिव एपी अबूबकर मुसलियार ने कहा कि पुरुषों के साथ कसरत करने से महिलाओं का शील भंग होता है। राज्य के उत्तरी जिलों में लोकप्रिय कसरत ‘मल्टी-एक्सरसाइज कॉम्बिनेशन 7’ (एमईसी 7) की आलोचना करते हुए मौलवी ने कहा कि व्यायाम की आड़ में गांवों और कस्बों में अच्छे काम नहीं हो रहे। एपी अबूबकर ने मैक-7 की आलोचना की। उन्होंने कहा
Read More