WhatsApp में भी अब मिलने जा रहा है ब्लू टिक, मार्क जुकरबर्ग ने दी खुशखबरी
नईदिल्ली सोशल मीडिया कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भारत में वेरिफिकेशन से जुड़ी नई घोषणा कर दी है। मार्क ने बताया है कि WhatsApp Business यूजर्स को जल्द Meta Verified का फायदा मिलेगा और यह सेवा भारत में जल्द रोलआउट होने जा रही है। इसका मतलब है कि जल्द ही वॉट्सऐप में भी इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह वेरिफिकेशन ब्लू टिक दिखने लगेंगे। मार्क ने कंपनी के एनु्अल कन्वर्सशन इवेंट में साओ पाओलो ब्राजील में इस बात की जानकारी दी कि नया बदलाव भारत में भी रोलआउट किया
Read More