भिंड में लग्न के कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दुल्हन के भाई की गोली लगने से मौत
भिंड भारौली थाना अंतर्गत गोरम पंचाायत के बर का पुरा में देर रात शादी समारोह के लग्न के कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से वधु पक्ष के एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल होग गया। मृतक अड़ोखर सरपंच का बेटा है। घटना शुक्रवार-शनिवार रात करीब एक बजे की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरकापुरा में राजेन्द्र सिंह राजपूत के बेटे की अड़ोखर से लगुन आई थी। लगनोत्सव के दौरान अचानक हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। हर्ष फायरिंग के
Read More