Vivo ने दिखाया अपना पहला MR हेडसेट Vision, Apple को देगा टक्कर!
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अपना नया डिवाइस अनवील किया है. कंपनी ने अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vivo Vision को पेश किया है. फिलहाल ये एक प्रोटोटाइप है, जिसे कंपनी ने Boao Forum में दिखाया है. इसका डिजाइन Apple Vision Pro हेडसेट से काफी मिलता है. इस इवेंट में सिर्फ प्रोडक्ट को दिखाया गया है. इसकी लॉन्चिंग और उपलब्धता की जानकारी मिड-2025 में दी जाएगी. कंपनी ने इसके स्पेक्स और फंक्शन को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. Vivo Vision हेडसेट में
Read More