PROJECT ‘अतुल्य दंतेवाड़ा’ : मां दंतेश्वरी कारिडोर से एक दशक बाद फिर बदलेगी तस्वीर…
सुरेश महापात्र। काशी विश्वनाथ और महाकाल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ढोलकल के गणेश से लेकर बारसूर के बत्तीसा तक दिखेगा बदलाव दंतेवाड़ा जिले में स्थित माता दंतेश्वरी मंदिर की ख्याति शक्तिपीठ के तौर पर पूरी दुनिया में है। बस्तर की अराध्या देवी के इस पावन मंदिर के रख रखाव की तमाम जिम्मेदारियों का निर्वहन पुरात्व विभाग करता रहा है। मंदिर के धरोहर के तौर पर सुरक्षित हिस्से से बाहर इसके सौंदर्यीकरण की कोशिशें कई बार की गईं। करीब एक दशक पहले जब दंतेवाड़ा में कलेक्टर के तौर
Read More