Vasant Panchami

Madhya Pradesh

धार भोजशाला में बसंत पंचमी उत्सव की धूम, मां वाग्‍देवी पूजन से हुई शुरुआत, छावनी बना पूरा शहर

धार मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित मां सरस्वती मंदिर भोजशाला में 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर्व मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी पर ऐतिहासिक भोजशाला में मां वाग्‍देवी जन्‍मोत्‍सव मनाया जा रहा है। इसे लेकर भोजशाला परिसर को भगवा पताकाओं से सजाया गया है। साथ ही, यज्ञकुंड में आहुतियां दी जा रही है। यज्ञकुंड को गोबर से लीपकर आकर्षक सजावट की गई है। 3 फरवरी को बसंत पंचमी के साथ तीन दिनी बसंतोत्‍सव की भी शुरूआत हो गई।  सूर्योदय के साथ ही भोजशाला में मां वाग्‍देवी की

Read More
error: Content is protected !!