1 फरवरी 2025 को चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस शोर्ट टर्मिनेट रहेगी
भोपाल उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रहे अधोसंरचना कार्य के कारण दिनांक 1 फरवरी 2025 को जबलपुर से चलकर भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना,अशोक नगर, मुंगावली स्टेशनों से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन तक चलेगी अतः यह गाड़ी सांगानेर से अजमेर के मध्य रद्द रहेगी I इसी प्रकार वापसी में दिनांक 2 फरवरी 2025 अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन से प्रारंभ होकर जबलपुर तक आएगी अतः यह गाड़ी अजमेर से सांगानेर के मध्य रद्द रहेगी. यात्रियों को होने
Read More