कोर्ट का फैसला- ट्रेन में पैसेंजर का चोरी हुआ सामान, अब रेलवे भरेगा एक लाख का हर्जाना
नई दिल्ली आप किसी भी लोकप्रिय ट्रेन (Express Train) में सवार होइए, आपको एक नया नजारा देखने को मिलेगा। ट्रेन के रिजर्व डिब्बे में ढेरों अनऑथराइज्ड पैसेंजर घुस आते हैं। वैशाली एक्ससप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों के स्लीपर क्लास की हालत तो जनरल डिब्बे जैसी बदतर होती जा रही है। एसी3 क्लास ही नहीं, सेकेंड एसी क्लास की भी अब हालत खराब हो गई है। इसी तरह के एक रिजर्व डिब्बे में दिल्ली की जया कुमारी ने नई दिल्ली से इंदौर की यात्रा की थी। यात्रा के
Read More