तिरुपति मंदिर का हुआ शुद्धिकरण, ‘अब सब कुछ शुद्ध, भक्त आएं और प्रसाद लें’: पुजारी
आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का 'शुद्धिकरण' किया गया। इसके लिए 4 घंटे का 'शांति होमम् पंचगव्य प्रोक्षण' अनुष्ठान चला। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के सूत्र ने बताया कि यह अनुष्ठान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चला। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य तिरुपति के लड्डुओं को बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल जैसे कथित कृत्यों से हुए अपवित्रीकरण के बाद मंदिर का शुद्धिकरण करना है। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामला राव ने कहा था कि इस अनुष्ठान के जरिए श्रीवरि भक्तों के
Read More