Tigress ‘Jugni’ spotted with five cubs

Madhya Pradesh

सिवनी में वन्यजीवन का अद्भुत नज़ारा: पांच शावकों संग नजर आई ‘जुगनी’ बाघिन, वीडियो ने जीता दिल

सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व में नन्हें शावकों के साथ बाघिन को देखने का रोमांच पर्यटकों को प्रफुल्लित कर रहा है। एक माह से कम समय में 7 दिसंबर रविवार सुबह अपने पांच शावकों के साथ खवासा बफर की ’जुगनी’ बाघिन को कच्ची सड़क में चहल कदमी देखकर पर्यटक प्रफुल्लित हो गए। पांच शावकों के साथ कच्ची सड़क पर आई बाघिन रविवार की सुबह खवासा-तेलिया गेट में सफारी कर रहे पर्यटकों के जिप्सी वाहनों के सामने बाघिन अपने पांच शावकों के साथ कच्ची सड़क पर आ गई। कच्ची सड़क से जंगल

Read More
error: Content is protected !!