The social media platform “Koo”

National News

बंद हो रहा है भारत का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘कू’, खुद को एक्स के घरेलू विकल्प के रूप में स्थापित किया था

नई दिल्ली सोशल मीडिया स्टार्टअप “कू”, जिसने खुद को एक्स के घरेलू विकल्प के रूप में स्थापित किया था, अब बंद हो रहा है.भारत में ही बनाया गया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म “कू” अब बंद होने जा रहा है. कू ने मेड इन इंडिया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बनने की चाहत के साथ साल 2020 में अपनी शुरूआत की थी और उसकी एक वैश्विक ब्रांड बनने की आकांक्षा थी. भारतीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कू के सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने 3 जुलाई को लिंक्डइन पोस्ट में इसके बंद होने की घोषणा की.

Read More
error: Content is protected !!