Tehreek-e-Labbaik

International

जिसे फौज ने सिर चढ़ाया, वही बना सिरदर्द: आखिर कौन है तहरीक-ए-लब्बैक?

लाहौर  पाकिस्तान में आज जो हालात हैं, वह एक पुरानी कहावत को सच साबित करते हैं – “जो बोएगा वही काटेगा.” लाहौर में हिंसक झड़पें और इस्लामाबाद का किले में तब्दील होना दिखाता है कि पाकिस्तान अपनी ही बनाई समस्या में फंस गया है. इसके पीछे तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) नाम का एक कट्टरपंथी संगठन है, जो कभी पाक फौज का ‘प्यारा’ था. सबसे दिलचस्प बात यह है कि TLP को खुद पाकिस्तानी फौज ने बनाया और पाला था. मकसद था नागरिक सरकारों को दबाने के लिए एक ‘सड़क की ताकत’

Read More
error: Content is protected !!