Sushil wrestler

Sports

पहलवान सुशील की मुश्किलें बढ़ीं: प्रोडक्शन वारंट के तहत झज्जर लाएगी पुलिस, मामला क्या है?

रोहतक  पहलवान सागर हत्याकांड में शामिल सुशील पहलवान को झज्जर पुलिस हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में अगले सप्ताह प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने इसकी पुष्टि की है। सितंबर माह में छुछकवास से विशाल उर्फ चोटीवाला बिरोहड़ को संदिग्ध हालत में काबू किया था। उसके पास से इटली में बनी एक पिस्टल व आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। रिमांड के दौरान उसने पहलवान सुशील को हथियार मुहैया करवाने की बात कबूली थी। आरोपी ने बताया था कि वह अंडर-19 में नेशनल खेल चुका है।

Read More
error: Content is protected !!