Sukhoi fighter jets

National News

सुखोई फाइटर जेट को भारत कर रहा अपग्रेड, अगले 30 सालों तक दुश्मनों को आसमान में चटाएंगे धूल

नई दिल्ली  भारत अपने सुखोई-30MKI लड़ाकू विमानों को और भी शक्तिशाली बनाने की तैयारी में है। रक्षा मंत्रालय ने 84 सुखोई जेट के पहले बैच को अपग्रेड करने के लिए लगभग 63,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है। इस अपग्रेड के बाद ये सुखोई जेट अगले 30 साल तक आसमान में दुश्मनों को धूल चटा सकेंगे। इस अपग्रेड में जेट में अडवांस्ड रडार, बेहतर इलेक्ट्रॉनिक्स, लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार और मल्टी-सेंसर फ्यूजन जैसी कई खूबियां जोड़ी जाएंगी। इसके बाद ये सुखोई जेट पांचवी पीढ़ी

Read More