submarine or ship of China and Pakistan

National News

अब चीन और पाकिस्तान की कोई भी पनडुब्बी या जहाज समंदर में चुपके से नहीं आ पाएंगे, भारत को अमेरिका दे रहा ऐसी तकनीक

नई दिल्ली अब चीन और पाकिस्तान की कोई भी पनडुब्बी या जहाज समंदर में चुपके से नहीं आ पाएंगे. अमेरिका ने भारत को एंटी-सबमरीन वॉरफेयर सोनोबुऑय (ASW Sonobuoys) देने की डील की है. ये डील  52.8 मिलियन डॉलर्स यानी 442 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. आइए जानते हैं कि क्या होते हैं ये सोनोबुऑय. सोनोबुऑय खास तरह के यंत्र होते हैं, जो समंदर के नीचे और ऊपर चलने वाले किसी भी जहाज या पनडुब्बी को डिटेक्ट करके उसकी पोजिशन, लोकेशन और मूवमेंट की जानकारी देते हैं. नीचे दिया गया

Read More