धनतेरस से पहले शेयर बाजार में चमक, निफ्टी 25500 पार; ये स्टॉक्स उड़े 20% तक
मुंबई धनतेरस और दिवाली से पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों घरेलू इंडेक्स शानदार उछाल दिखा रहजे हैं. दोपहर 1.07 बजे तक निफ्टी 190 अंक चढ़कर 25512.95 पर कारोबार कर रहा था, तो 620 अंक चढ़कर 83220 पर था. बैंक निफ्टी में 418 अंकों की तेजी देखने को मिली. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है. BSE टॉप 30 शेयरों की बात करें तो सिर्फ 4 शेयरों को छोड़कर बाकी के 26 शेयरों में शानदार तेजी आई है.
Read More