Snake expert Abhijeet Yadav’s

Madhya Pradesh

नर्मदांचल के जाने-माने सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव अब मौत के मुंह से बाहर, अब पूरी तरह स्‍वस्‍थ

इटारसी इटारसी समेत आसपास के गांवों में वर्षा काल के अलावा साल भर निकलने वाले जहरीले सांपों के अलावा अन्य जीव जंतुओं को सुरक्षित पकड़कर उन्हें जंगल में छोड़ने वाले स्नैक केचर अभिजीत यादव अब खतरे से बाहर हैं। बुधवार शाम रेस्क्यू के दौरान तवानगर के जंगल में अभिजीत को कोबरा सांप ने डस लिया था, इसके बाद अभिजीत बेहोश हो गए थे। नर्मदा अस्पताल में करीब 40 घंटे जिदंगी और मौत के बीच उनकी जिदंगी फसी रही, लेकिन लोगों की दुआओं और दवाओं ने अभिजीत को नया जीवन दिया

Read More