Sanchi Milk Price Hike

Madhya Pradesh

एमपी में अब सांची दूध भी हुआ महंगा ,दो रुपए बढ़ाए, कल से नए रेट होंगे लागू,भोपाल-इंदौर में सबसे ज्यादा खपत

भोपाल महंगाई की मार झेल रही एमपी को जनता को एक और बड़ा झटका लगा है. यहां मदर डेयरी, अमूल दूध के बाद अब मध्य प्रदेश सहकारी दुग्ध महासंघ (सांची) ने भी अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, सांची दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. यह नई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू होंगी.मदर डेयरी, अमूल के बाद अब सांची दूध भी महंगा हो गया है। सांची दूध के रेट में 2 रुपए लीटर का

Read More