Rocket exploded during landing in China

International

चीन में लैंडिंग के दौरान रॉकेट में विस्फोट, चीन के अरमानों को लगा झटका?, बड़ा नुकसान

चीन चीन में टेस्ट के दौरान एक रॉकेट फट गया। नेबुला-1 नाम का यह रॉकेट चीनी कंपनी डीप ब्लू एयरोस्पेस का था। इस रॉकेट का वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग टेस्ट हो रहा था। लैंडिंग के दौरान इस रॉकेट में विस्फोट हो गया, हालांकि कंपनी का कहना है कि उसने मिशन के लिए तय किए गए 11 में से 10 लक्ष्यों को पूरा कर लिया है। डीप ब्लू कंपनी फिर से इस्तेमाल होने वाली रॉकेट टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। काफी ऊंचाई पर हुआ यह टेस्ट कंपनी के इसी प्रयास

Read More
error: Content is protected !!