Rinson’s family

International

लेबनान पेजर ब्लास्ट में रिनसन के परिवार का बैकग्राउंड चेक करने पहुंची केरल पुलिस, BJP ने बताया देश का बेटा

वायनाड. लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में भारतीय मूल के नागरिक रिनसन जोस का नाम सामने आया है। केरल से संबंध रखने वाले रिनसन इस समय यूरोपीय देश नॉर्वे में रहते हैं। पेजर ब्लास्ट में नाम जुड़ने के बाद केरल पुलिस ने रविवार को उनके परिवार की पृष्ठभूमि की जांच की है। इस लिंक के सामने आने के बाद बीजेपी के एक नेता ने रिनसन को 'देश का बेटा' बताते हुए सुरक्षा की मांग की। केरल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, यह कोई केस या जांच नहीं है।

Read More