WCR मण्डलों ने अप्रैल एवं मई माह में कुल 1520 करोड़ 70 लाख का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया
जबलपुर जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल एवं मई माह में पश्चिम मध्य रेल ने कुल रुपये 1520 करोड़ 70 लाख का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया, जो गत वर्ष इसी अवधि की तुलना में 1413 करोड़ 79 लाख ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया है। यह ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू लगभग 8 प्रतिशत वृद्धि को दर्शता है। पिछले दो माह के ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू पर मद वाइस आय पर नजर डालें तो यात्री यातायात से रुपये 416 करोड़ 07 लाख, माल यातायात से रुपये 1022 करोड़ 92 लाख, अन्य
Read More