इंदौर से बुदनी के बीच 205 किमी नई रेल लाइन का काम पश्चिम मध्य रेल ने शुरू किया
भोपाल पश्चिम मध्य रेल आने वाले समय में यात्रियों को कई बड़ी सुविधाएं देने वाला है। इतना ही नहीं मप्र में सात रेल लाइन पर काम हो रहा है। सात रेल लाइन पर लगभग 2480 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जबकि अकेले भोपाल-रामगंज मंडी नई रेल लाइन पर ही 523 करोड़ खर्च होंगे। इसके अलावा मप्र में रेल लाइन का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। जिनमें कुछ नई रेल लाइन और कुछ दोहरीकरण और तीहरी करण के निर्माण का काम हो रहा है। इंदौर से बुदनी तक रूट
Read More