राफेल-M जेट TEDBF एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरेगा, ज्यादा मिसाइलें भी ले जा सकेगा
बेंगलुरु भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर से ऑपरेट करने के लिए फ्रांस से राफेल-M जेट लिए जाने हैं। साथ ही देश में भी ट्विन इंजन फाइटर जेट पर काम हो रहा है। DRDO डबल इंजन डेक बेस्ड फाइटर (TEDBF) पर काम कर रहा है। इसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमिताभ सराफ का कहना है कि TEDBF फ्रांस के राफेल-M से ज्यादा क्षमता वाला होगा। प्राथमिक डिजाइन रिव्यू फेज में अमिताभ सराफ ने बताया कि जब एयरक्राफ्ट बनाए जाते हैं तो उससे पहले पूरी डिटेल ली जाती है कि उसमें क्या-क्या चाहिए। 2022
Read More