पोलिश कैनोइस्ट बोरोवस्का डोपिंग के संदेह के कारण पेरिस 2024 से बाहर
वारसॉ स्प्रिंट कैनोइस्ट डोरोटा बोरोवस्का को एंटी-डोपिंग नियमों के कथित उल्लंघन के कारण 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए पोलैंड की टीम से हटा दिया गया है, पोलिश कैनो फेडरेशन ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने जून में हंगरी के सेजेड में 2024 ईसीए कैनो स्प्रिंट यूरोपीय चैंपियनशिप में महिलाओं की सी1 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। बोरोवस्का को ओलंपिक खेलों में पोलैंड की पदक की उम्मीदों में से एक माना जाता था। पोलिश कैनो फेडरेशन (पीसीएफ) ने एक बयान में कहा, हम खेल में शुद्धता
Read More