NPS Vatasalya 18 साल तक करें सालाना 10,000 रुपये जमा, मिलेंगे 11 करोड़… कमाल की ये सरकारी योजना!
नई दिल्ली वित्त मंत्री निर्मलासीतारण ने जुलाई 2024 के बजट के दौरान एक नई स्कीम का ऐलान किया था. यह स्कीम बच्चों की पेंशन को लेकर पेश की गई थी, जो NPS के तहत आती है. यह एनपीएस वात्सल्य योजना है, जिसे 18 सितंबर को लागू कर दिया गया. NPS Vatasalya योजना के तहत 18 साल से कम उम्र का कोई भी नाबालिग इसमें निवेश कर सकता है. क्या है NPS वात्सल्य योजना? माता-पिता पेंशन अकाउंट के जरिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए सेविंग करने के लिए NPS वात्सल्य
Read More