पीकेएल 11 : पुनेरी पल्टन, यू मुंबा की ब्लॉकबस्टर महाराष्ट्र डर्बी अंतिम चरण का माहौल करेगी तैयार
पुणे पीकेएल सीजन 11 टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे मनोरंजक और कड़े मुक़ाबले वाले सीजन में से एक रहा है। अब पीकेएल सीजन 11 अपने अंतिम चरण के लिए पुणे में आ गया है, जो पुनेरी पल्टन का घर है, जो गत विजेता भी है। पुणे में अंतिम चरण 3 दिसंबर को शुरू होगा और 24 दिसंबर को समाप्त होगा। उसके बाद, पीकेएल सीजन 11 के प्लेऑफ़ भी पुणे में खेले जाएंगे, जिसमें एलिमिनेटर और सेमी-फ़ाइनल क्रमशः 26 और 27 दिसंबर को खेले जाएंगे, और 29 दिसंबर को ग्रैंड फ़ाइनल
Read More