NASA का X-59 जेट पहली उड़ान में बना सबसे शांत सुपरसोनिक विमान
कैलिफोर्निया नासा का नया एक्सपेरिमेंटल जेट X-59 आखिरकार उड़ान भर चुका है. यह कोई आम जेट नहीं, बल्कि एक ऐसा जेट है जो आवाज की रफ़्तार तोड़ते हुए भी वो जोरदार “धमाका” यानी सॉनिक बूम नहीं करता, जो आमतौर पर सुपरसोनिक विमानों के साथ सुनाई देता है. कैलिफोर्निया के पामडेल रीजनल एयरपोर्ट से सुबह 10:13 बजे X-59 ने उड़ान भरी. यह उड़ान नासा के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. Read moreसऊदी अरब ने ‘वर्कआउट ड्रेस’ पहनने पर लड़की को दी 11 साल की जेल, फिटनेस ट्रेनर से बौखलाया
Read More