MP सरकार ने खाली कराए 11 गांव, इन गांवों की भूमि राष्ट्रीय उद्यान में शामिल की गई, अब चीतों को घूमने के लिए मिलेगा बड़ा जंगल
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने चीतों के रहवास पालपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान से 11 गांव खाली कराए हैं। इन गांवों की भूमि राष्ट्रीय उद्यान में शामिल की गई है। दरअसल, कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसे 18 गांव को खाली कराया जा रहा है। इन गांवों की भूमि के बदले 3 हजार 720.9 हेक्टेयर भूमि दूसरी जगह दी गई है। उद्यान के अंदर 18 गांवों का कुल रकबा 4 हजार 407 हेक्टेयर है, इनमें अब तक कुल 11 गांव खाली कराए जा चुके हैं। चीता कॉरिडोर बनाने की योजना इन गांव
Read More