Former MLA राठौर के बंगले पहुंची वन विभाग की संयुक्त टीम, वन्य प्राणियों के 34 अवैध अवशेष जब्त
सागर मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के सदर क्षेत्र में स्थित बंगला नंबर 1 पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस टीम में उत्तर वन मंडल, दक्षिण वन मंडल के कर्मचारी-अधिकारी, एसआईटी, और पुलिस प्रशासन शामिल थे। करीब 60 सदस्यीय इस टीम ने आवास से बड़ी संख्या में वन्य जीवों की खाल, सींग, और अन्य अवशेष जब्त किए। इनकी स्वामित्व/उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र की जांच के लिए राठौर परिवार से जानकारी मांगी गई। दस्तावेजों का परीक्षण भी किया गया। बंगले से
Read More