Mining officer Khushboo Verma

Madhya Pradesh

सीहोर में खनिज अधिकारी ग्रामीणों के बीच फंसी, खड़ी पनडुब्बी पर कार्रवाई को लेकर हो गई फजीहत

सीहोर  मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में ग्रामीणों ने एक खनिज अधिकारी को बंधक बना लिया है। खनिज अधिकारी छिदगांव स्थित काछी में कार्रवाई करने पहुंची थीं। उन्हें सूचना मिली थी कि खलिहान में पनडुब्बी खड़ी है। उसी को जब्त करने वह अमले के साथ पहुंचीं। इस दौरान ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने मैडम को घेर लिया। सूचना के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर खनिज अधिकारी को भीड़ से निकाला है। लौट गई टीम दरअसल, नर्मदा किनारे छिदगांव में खनिज विभाग का अमला

Read More